वाराणसी
एमसीएच विंग में लिफ्ट खराब, सीढ़ियों से ओपीडी पहुंचीं गर्भवती महिलाएं
एमसीएच विंग में लिफ्ट खराब, सीढ़ियों से ओपीडी पहुंचीं गर्भवती महिलाएं
वाराणसी। जिला अस्पताल परिसर में स्थित 50 बेड के मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य (एमसीएच) विंग में गुरुवार को लिफ्ट खराब होने से गर्भवती महिलाओं को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा। लिफ्ट के खराब होने के कारण महिलाओं को सीढ़ियां चढ़कर ओपीडी तक पहुंचना पड़ा, जिससे उन्हें परेशानी हुई। एमसीएच विंग में दो लिफ्टें हैं जिनमें से एक लिफ्ट दोपहर 1 बजे के बाद चालू हो पाई जबकि दूसरी लिफ्ट की मरम्मत का कार्य अभी पूरा नहीं हो सका है।
एमसीएच विंग का निर्माण गर्भवती महिलाओं और बच्चों को एक ही छत के नीचे जांच और इलाज की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया है। यहां प्रतिदिन 100 से अधिक महिलाएं इलाज के लिए आती हैं। गुरुवार को लिफ्ट की खराबी के कारण मरीजों को असुविधा झेलनी पड़ी। इस विषय पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) संदीप चौधरी ने बताया कि इस व्यवस्था की जिम्मेदारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) की है।