अपराध
अवैध कारतूस तस्करी में शामिल 25 हजार का इनामी अभियुक्त गिरफ्तार
यूपी एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता
बलिया/ गाजीपुर। अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध कारतूस तस्करी में शामिल और 25,000 के इनामी अभियुक्त अंकित कुमार पाण्डेय (पुत्र सुशील पाण्डेय) को यूपी एसटीएफ ने बुधवार को बलिया जिले के रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी एसटीएफ की वाराणसी इकाई द्वारा रेलवे स्टेशन बलिया पर की गई। अभियुक्त गाजीपुर जिले के करीमुद्दीनपुर थाना अंतर्गत बाराचवर गांव का रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल फोन और 250 रुपये नगद बरामद किया है।
अवैध तस्करी का नेटवर्क
एसटीएफ को सूचना मिल रही थी कि पूर्वांचल क्षेत्र में अवैध कारतूस तस्करी का गिरोह सक्रिय है। इस संबंध में एसटीएफ की टीमों को सतर्क कर अभिसूचना संकलन के निर्देश दिए गए थे। निरीक्षक अनिल कुमार सिंह की अगुवाई में वाराणसी इकाई ने बलिया में छापेमारी की और अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह अपने मित्र रोशन यादव के साथ अवैध कारतूस की तस्करी करता था। इन दोनों की पहचान जौनपुर के शुभम सिंह से हुई जो उन्हें कारतूस उपलब्ध कराता था। ये कारतूस बिहार के अपराधियों को ऊंचे दामों पर बेचे जाते थे।
अभियुक्त ने स्वीकार किया कि 15 अक्टूबर से 23 अक्टूबर 2024 के बीच उसने 750 कारतूस बिहार में बेचे थे। 23 अक्टूबर 2024 को बलिया रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान रोशन यादव की महिला मित्र को कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया था। जबकि अभियुक्त और रोशन यादव फरार हो गया था।
गिरफ्तार अभियुक्त को जीआरपी बलिया में दर्ज मामले (मु.अ.सं. 46/2024, धारा 3/25/111(3) आर्म्स एक्ट) के तहत जेल भेज दिया गया। मामले की आगे की जांच और विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है। एसटीएफ द्वारा इस गिरफ्तारी को पूर्वांचल में सक्रिय अवैध तस्करी नेटवर्क के खिलाफ बड़ी सफलता मानी जा रही है।