जौनपुर
सड़क सुरक्षा अभियान: वाहनों पर लगाए गये रिफ्लेक्टर
जौनपुर – प्रदेश में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं में घायलों और मृतकों की संख्या में कमी लाने और आम जनता को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से परिवहन विभाग द्वारा 1 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025 तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है।
इसी कड़ी में 20 जनवरी 2025 को क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) वाराणसी मनोज कुमार वर्मा के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा जन-जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। इस अभियान के दौरान हौज टोल प्लाजा पर बिना रिफ्लेक्टर लगे वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए गए और सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के पालन का संदेश दिया गया।
इस कार्यक्रम में सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) सत्येन्द्र कुमार सिंह, यात्रीकर/मालकर अधिकारी प्रमोद कुमार, यातायात निरीक्षक सुशील मिश्रा, हौज टोल के मैनेजर बालकृष्ण दुबे, गायत्री प्रोजेक्ट से मनीष, रोड सेफ्टी मैनेजर पवन सिंह और यातायात पुलिस के साथ प्रवर्तन कर्मी उपस्थित रहे।