वाराणसी
श्री अग्रसेन कन्या पी.जी. कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस

वाराणसी। श्री अग्रसेन कन्या पी.जी. कॉलेज, वाराणसी के बुलानाला और परमानंदपुर परिसर में 26 जनवरी 2025 को 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर ध्वजारोहण और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। बुलानाला परिसर में प्राचार्य प्रो. मिथिलेश सिंह और प्रबंधक डॉ. मधु अग्रवाल ने सुबह 8:10 बजे, जबकि परमानंदपुर परिसर में 10:00 बजे ध्वजारोहण किया।
छात्राओं ने राष्ट्रगीत और ध्वज गीत की शानदार प्रस्तुतियां दीं।प्राचार्य प्रो. मिथिलेश सिंह ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम भारत का गौरवशाली इतिहास समेटे 76वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं। यह पर्व हमें भारतीय संस्कृति और विरासत को सहेजने के साथ-साथ देश के विकास में सत्य, निष्ठा और ईमानदारी से योगदान देने की प्रेरणा देता है।
उन्होंने स्वर्णिम भारत के उस सपने को साकार करने की बात कही, जिसके लिए अनगिनत वीर सपूतों ने स्वतंत्रता आंदोलन में अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया। इसके बाद उन्होंने उच्च शिक्षा निदेशक प्रयागराज का संदेश भी पढ़कर सुनाया।
प्रबंधक डॉ. मधु अग्रवाल ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह दिन समानता, समरसता और बंधुत्व का संदेश देता है। साथ ही यह विचार, अभिव्यक्ति, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता प्रदान करता है। उन्होंने सभी से देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए तत्पर रहने की अपील की।
कार्यक्रम में संतोष अग्रवाल ‘कर्ण घंटा’, गोपाल दास अग्रवाल, अमिता अग्रवाल, समस्त प्रवक्ता, कर्मचारी और छात्राएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ के साथ हुआ।