Connect with us

वाराणसी

शक्ति की आराधना की तैयारियां शुरू

Published

on

पूजा पंडालों में नारी शक्ति के सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता का संदेश दिया जाएगा

वाराणसी। शिव की नगरी काशी में नवरात्रि के पर्व की तैयारियां शुरू हो गई हैं, जिसमें शक्ति की पूजा की जाती है। इस साल नवरात्रि के दौरान पूजा पंडालों में नारी शक्ति के सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता का संदेश दिया जाएगा। पंडालों में बैनर और महिला पुलिस की उपस्थिति के माध्यम से “मिशन शक्ति” अभियान के तहत लोगों को जागरूक और सतर्क किया जाएगा।

एडिशनल डीसीपी महिला सुरक्षा, ममता रानी ने जानकारी दी कि, बनारस के 31 थाना क्षेत्रों में स्थापित होने वाले पंडालों की सूची तैयार की जा रही है। प्रत्येक पंडाल में सब इंस्पेक्टर, महिला और पुरुष कांस्टेबल की ड्यूटी लगाई जाएगी। सुरक्षा टीम लाउडस्पीकर के माध्यम से महिला सुरक्षा संबंधी विभिन्न योजनाओं, हेल्पलाइन और साइबर क्राइम नंबरों की जानकारी प्रदान करेगी।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa