मिर्ज़ापुर
वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाना अनिवार्य : प्रियंका निरंजन
जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा और दुर्घटनाएं रोकने के लिए दियें ठोस निर्देश
मिर्जापुर। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। उन्होंने असुरक्षित सड़कों के सुधार और यातायात सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने एनएच-35 के अधिशासी अभियंता द्वारा विगत निर्देशों का अनुपालन न करने और बैठक में अनुपस्थित रहने पर उनके वेतन पर रोक लगाने के निर्देश दिए। सहायक अभियंता एनएच को कार्यों का तत्काल अनुपालन सुनिश्चित करते हुए फोटोग्राफ समेत रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया।
कुंभ मेला 2025 की तैयारियां
कुंभ मेला-2025 के मद्देनजर, जिलाधिकारी ने मीरजापुर से प्रयागराज जाने वाले सभी प्रमुख मार्गों पर ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर साइनेज और संकेतक बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने सड़कों के किनारों पर फाग लाइनिंग पेंटिंग और वाहन चालकों के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश सुनिश्चित करने को कहा।
वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाना अनिवार्य
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी और यातायात पुलिस को ट्रक, ट्रैक्टर, बस, और सभी छोटे-बड़े वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगवाने का निर्देश दिया गया। यह कदम रात के समय सड़क सुरक्षा बढ़ाने के लिए उठाया गया है।
छुट्टा पशुओं से सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी और नगर पालिका को छुट्टा पशुओं को पकड़कर गौशालाओं में भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़क पर घूमने वाले पशु दुर्घटनाओं का बड़ा कारण बन सकते हैं।
जाम और डायवर्जन की तैयारी
प्रमुख चौराहों और नगरीय क्षेत्रों में जाम से राहत के लिए मार्गों का डायवर्जन और आवश्यकतानुसार एकल मार्ग बनाए जाने का निर्देश दिया गया। विशेष रूप से चील्ह तिराहा और शास्त्री ब्रिज पर डिवाइडर लगाकर यातायात सुचारू करने के निर्देश दिए गए।
अवैध कट बंद करने के आदेश
हाईवे पर अवैध कट्स को तुरंत बंद करने और ऐसे मामलों में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई के आदेश दिए गए।
बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह, उपजिलाधिकारी युगांतर त्रिपाठी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी विजय कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर विवेक जावला समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।