Connect with us

मिर्ज़ापुर

वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाना अनिवार्य : प्रियंका निरंजन

Published

on

जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा और दुर्घटनाएं रोकने के लिए दियें ठोस निर्देश

मिर्जापुर। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। उन्होंने असुरक्षित सड़कों के सुधार और यातायात सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने एनएच-35 के अधिशासी अभियंता द्वारा विगत निर्देशों का अनुपालन न करने और बैठक में अनुपस्थित रहने पर उनके वेतन पर रोक लगाने के निर्देश दिए। सहायक अभियंता एनएच को कार्यों का तत्काल अनुपालन सुनिश्चित करते हुए फोटोग्राफ समेत रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया।

कुंभ मेला 2025 की तैयारियां
कुंभ मेला-2025 के मद्देनजर, जिलाधिकारी ने मीरजापुर से प्रयागराज जाने वाले सभी प्रमुख मार्गों पर ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर साइनेज और संकेतक बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने सड़कों के किनारों पर फाग लाइनिंग पेंटिंग और वाहन चालकों के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश सुनिश्चित करने को कहा।

Advertisement

वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाना अनिवार्य
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी और यातायात पुलिस को ट्रक, ट्रैक्टर, बस, और सभी छोटे-बड़े वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगवाने का निर्देश दिया गया। यह कदम रात के समय सड़क सुरक्षा बढ़ाने के लिए उठाया गया है।

छुट्टा पशुओं से सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी और नगर पालिका को छुट्टा पशुओं को पकड़कर गौशालाओं में भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़क पर घूमने वाले पशु दुर्घटनाओं का बड़ा कारण बन सकते हैं।

जाम और डायवर्जन की तैयारी
प्रमुख चौराहों और नगरीय क्षेत्रों में जाम से राहत के लिए मार्गों का डायवर्जन और आवश्यकतानुसार एकल मार्ग बनाए जाने का निर्देश दिया गया। विशेष रूप से चील्ह तिराहा और शास्त्री ब्रिज पर डिवाइडर लगाकर यातायात सुचारू करने के निर्देश दिए गए।

Advertisement

अवैध कट बंद करने के आदेश
हाईवे पर अवैध कट्स को तुरंत बंद करने और ऐसे मामलों में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई के आदेश दिए गए।

बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह, उपजिलाधिकारी युगांतर त्रिपाठी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी विजय कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर विवेक जावला समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page