Connect with us

वाराणसी

वाराणसी: सिर कूचकर वृद्ध की हत्या, बरामदे में मिला खून से लथपथ शव

Published

on

संपत्ति विवाद पर नजर

वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। पुआरी कला गांव में घर के बाहर सो रहे 66 वर्षीय रामकुंवर पटेल की सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। हत्या इतनी बेरहमी से की गई कि शव खून से लथपथ बिस्तर पर पड़ा मिला। हत्या के बाद हमलावरों ने शव पर रजाई डाल दी और फरार हो गए।

सुबह जब परिजन उठे तो रामकुंवर पटेल को आवाज लगाई। कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर रजाई हटाई तो बिस्तर खून से सना हुआ था। रामकुंवर का सिर भारी पत्थर से कुचला गया था और शरीर पर चोट के निशान थे। यह नजारा देखकर परिजनों और ग्रामीणों में कोहराम मच गया। आनन-फानन में पुलिस को घटना की सूचना दी गई।

घटना की जानकारी मिलते ही बड़ागांव थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। जांच के लिए डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया। डीसीपी गोमती जोन प्रमोद कुमार, एडीसीपी आकाश पटेल और एसीपी प्रतीक कुमार ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Advertisement

गांव में “भगत” के नाम से जाने जाते थे रामकुंवर पटेल
रामकुंवर पटेल खेती-बाड़ी और बीज-दवाओं की जानकारी के लिए गांव में “भगत” के नाम से प्रसिद्ध थे। वे बनारस बीड्स, लहरतारा में काम करते थे और आठ साल पहले रिटायर होने के बाद पत्नी और बच्चों के साथ गांव में बस गए थे। रविवार रात खाना खाकर वे घर के बाहर बरामदे में सोने चले गए थे।

हत्या का कारण अज्ञात, संपत्ति विवाद पर नजर
प्रारंभिक जांच में हत्या का कोई ठोस कारण सामने नहीं आया है। परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ में किसी पुराने विवाद की बात सामने नहीं आई। हालांकि, पुलिस संपत्ति विवाद समेत अन्य एंगल पर भी जांच कर रही है।

इस जघन्य हत्या से पूरे गांव में भय का माहौल है। ग्रामीण बड़ी संख्या में घटनास्थल पर जमा हो गए। पुलिस ने मृतक के बेटे की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है और हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa