वाराणसी
वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति ने नव नियुक्त मंडल अध्यक्ष प्रीति सिंह का किया सम्मान

रामनगर (वाराणसी)। वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति की ओर से भारतीय जनता पार्टी की नव नियुक्त मंडल अध्यक्ष, प्रीति सिंह का समिति के कार्यालय में भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह ने प्रीति सिंह को माल्यार्पण कर उनका अभिनंदन किया।
कार्यक्रम के दौरान रुद्र प्रताप सिंह ने कहा कि प्रीति सिंह की नियुक्ति महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह निर्णय महिलाओं के प्रति समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के साथ-साथ उनमें आत्मविश्वास और उत्साह को बढ़ावा देगा।
सम्मान समारोह के दौरान प्रीति सिंह ने कहा, “आप सभी वरिष्ठ जनों द्वारा दिए गए इस स्नेह और सम्मान के लिए मैं हृदय से आभार व्यक्त करती हूं। यह सम्मान मुझे संगठन द्वारा दी गई जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभाने की प्रेरणा देगा।”
इस कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के सदस्य और पदाधिकारी, जिनमें प्रमुख रूप से बाल किशन दीक्षित, गुलाब चंद्र, रवि प्रकाश श्रीवास्तव, विजय कुमार श्रीवास्तव आदि शामिल थे, उपस्थित रहे। आयोजन में सैकड़ों नागरिकों ने भाग लिया और मंडल अध्यक्ष को अपनी शुभकामनाएं दीं।