चन्दौली
राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता अभियान के तहत निकली प्रभातफेरी

सकलडीहा (चंदौली)। पूर्व माध्यमिक विद्यालय नई बाजार सकलडीहा चंदौली में जिला निर्वाचन अधिकारी चंदौली और भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला बेसिक शिक्षा के आदेश के क्रम में जनपद में 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी। इस दौरान मतदाता शपथ बच्चों और अध्यापकों द्वारा ली गई।
इस अवसर पर मतदाता जागरूकता संबंधी नारे, स्लोगन और चित्रकला ,निबंध आदि की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया विद्यालय के प्रधानाध्यापक जमील अहमद ,सतीश कुमार, सुरेश कुमार, धर्मराज प्रसाद ,ज्योति भारद्वाज, मृत्युंजय सहित अन्य विद्यालय के कार्मिक उपस्थित रहे।
इस अवसर पर अरुण रत्नाकर ने बताया कि वोट, लोकतंत्र को मजबूत और बेहतर बनाता है, हमें हर प्रकार के निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए जिससे कि हमारा लोकतंत्र मजबूत हो।