अपराध
महिला पीसीएस अधिकारी 70 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
मथुरा। जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए विजिलेंस टीम ने मंगलवार को जिला पंचायत राज अधिकारी (DPRO) किरण चौधरी को 70,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। हाईवे थाना क्षेत्र स्थित इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में उनके निजी आवास पर लखनऊ विजिलेंस की टीम ने यह छापा मारा।
सूत्रों के अनुसार, किरण चौधरी के खिलाफ कई दिनों से रिश्वत मांगने की शिकायतें मिल रही थीं। शिकायतकर्ता ने लखनऊ विजिलेंस टीम से संपर्क किया, जिसके बाद टीम ने योजना बनाकर उन्हें रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उनके आवास से नगदी और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद किए गए।
डीजी विजिलेंस राजीव कृष्ण ने बताया कि डीपीआरओ किरण चौधरी पर लंबे समय से भ्रष्टाचार के आरोप थे और आखिरकार ठोस सबूतों के साथ उन्हें गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल उन्हें लखनऊ ले जाया गया है, जहां आगे की जांच जारी है।