Connect with us

वायरल

महाकुंभ मेला क्षेत्र में फिर लगी आग, दो गाड़ियां जली

Published

on

प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेला क्षेत्र में शनिवार की सुभह आग लगने की एक घटना सामने आई, जिससे कुछ समय के लिए अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार, सेक्टर 2 के पास खड़ी दो गाड़ियों—एक अर्टिगा और दूसरी वेन्यू में अचानक आग लग गई। हालांकि, दमकल विभाग की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित कर लिया।

घटना के दौरान मुख्य सड़क पर यातायात को रोक दिया गया था ताकि राहत कार्यों में बाधा न हो। दमकल कर्मियों ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आग को फैलने से रोक दिया। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। अर्टिगा कार पूरी तरह जल गई, जबकि वेन्यू कार आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुई।

फायर ऑफिसर विशाल यादव ने बताया कि मेले में आए श्रद्धालुओं ने अपने वाहन सड़क किनारे पार्क किए हुए थे। अत्यधिक गर्मी के कारण यह आग लगी। प्रशासन की सतर्कता और दमकल विभाग की तत्परता के चलते एक बड़ा हादसा टल गया।

पिछली घटनाओं को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। मेले में त्वरित प्रतिक्रिया के लिए जगह-जगह स्पॉट बनाए गए हैं। इसके अलावा, दुर्घटनाओं को रोकने और आग जैसी घटनाओं पर तत्काल नियंत्रण पाने के लिए प्रशिक्षित टीमों को तैनात किया गया है।

मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बावजूद स्थिति को तुरंत सामान्य कर लिया गया। प्रशासन की इस तत्परता ने लोगों को राहत दी है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa