चन्दौली
मकर सक्रांति पर श्रद्धालुओं ने लगायी आस्था की डुबकी

चहनियां (चंदौली) जयदेश। मकर सक्रांति के पर्व पर बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर मंगलवार को सैकड़ों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। भोर होते ही स्नान-दान का सिलसिला शुरू हो गया और श्रद्धालुओं ने गंगा तट पर स्नान करने के बाद मंदिरों में पूजा-अर्चना की। इसके साथ ही उन्होंने गरीबों को अन्न, वस्त्र, द्रव्य का दान करके पुण्य अर्जित किया।
सुरक्षा की दृष्टि से पूरे तट पर पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी। हजारों श्रद्धालु मकर सक्रांति के मौके पर गंगा में डुबकी लगाने के लिए तट पर पहुंचे थे। क्षेत्र के विभिन्न गांवों जैसे महड़ौरा, कांवर, विशापुर, सराय, महुअर, सोनबरसा, टांडा कला, तिरगावा हसनपुर, बड़गांवा, नादी निधौरा, सहेपुर आदि स्थानों से श्रद्धालु गंगा तट पर पहुंचे थे।
इस अवसर पर बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा ने मय फोर्स, एनडीआरएफ, प्राइवेट गोताखोर और गंगा सेवा समिति के दर्जनों सदस्यों के साथ घाट पर सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान रखा। इसके अलावा, एसडीएम अनुपम मिश्रा, क्षेत्राधिकारी रघुराज, तहसीलदार अजीत सिंह और स्वास्थ्य विभाग की टीम भी सुरक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए तैनात रहे।
जिला पंचायत द्वारा श्रद्धालुओं के लिए महिला चेंजिंग रूम, खोया पाया केंद्र, जनरेटर और प्रकाश की व्यवस्था की गई थी, जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। पूरे तट पर श्रद्धा और उत्साह का वातावरण था, और लोग मकर सक्रांति के इस खास दिन को आस्था और भक्ति के साथ मनाने के लिए जुटे थे।