अपराध
बुजुर्ग की हत्या कर खेत में फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस
वाराणसी। सिंधौरा क्षेत्र में एक बुजुर्ग की हत्या कर शव को सरसों के खेत में फेंक दिया गया। शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। शव की जांच के दौरान गले पर काले निशान और शरीर पर चोटों के निशान मिले, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल बुजुर्ग की पहचान नहीं हो सकी है। शिनाख्त के लिए पुलिस ने क्षेत्र के सभी थानों और चौकियों पर शव की तस्वीरें भेजी हैं। साथ ही, ग्रामीणों से पूछताछ कर घटना से जुड़ी जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और संभावित संदिग्धों की तलाश जारी है। जल्द ही हत्या के पीछे के कारणों और आरोपियों का खुलासा होने की उम्मीद है।
Continue Reading