मिर्ज़ापुर
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना : अनुप्रिया पटेल ने किया छः मार्गों का शिलान्यास और लोकार्पण

मिर्जापुर। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व रसायन एवं उर्वरक राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 50.39 किमी लंबाई वाले 6 संपर्क मार्गों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। विकास खंड मझवां स्थित पंचायत भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने दीप प्रज्वलित कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।
शिलान्यास एवं लोकार्पण किए गए मार्ग:
1. जफराबाद चकिया माइनर से चैनपुर वाया विक्सी ओडी (लंबाई: 12.215 किमी)
2. पचोखरा से खरिहट कला (लंबाई: 6 किमी)
3. लालगंज-हलिया रोड से बेदौर (लंबाई: 6.55 किमी)
4. एनएच-7 से एलडी रोड (लंबाई: 9.625 किमी)
5. एनएच-7 से दिघुली (लंबाई: 6 किमी)
6. टेढ़ुआवीर से भैसापुर वाया पीड़खीर (लंबाई: 10 किमी)
कार्य की गुणवत्ता और समयबद्धता पर जोर:
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों को सड़कों से जोड़ने का कार्य प्राथमिकता से किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाए। किसी प्रकार की लापरवाही या शिकायत मिलने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

जनसेवा और विकास पर बल:
कार्यक्रम में अनुप्रिया पटेल ने 200 जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए और कहा कि मिर्जापुर के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए वह प्रतिबद्ध हैं।
उन्होंने मिर्जापुर में शुरू की गई स्वास्थ्य सुविधाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना, निशुल्क डायलिसिस सुविधा, और चलंत अस्पताल (मोबाइल हेल्थ यूनिट) जैसी योजनाएं आम जनता के जीवन को आसान बना रही हैं। उन्होंने बताया कि 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों के लिए आयुष्मान व्यय वंदन कार्ड की शुरुआत की गई है, जिससे 5 लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज सुनिश्चित किया जा रहा है।
किसानों के लिए विशेष प्रयास:
उन्होंने कहा कि कृषि निर्यात केंद्र के माध्यम से किसानों की आय में वृद्धि सुनिश्चित की गई है। अब किसान अपने उत्पादों को निर्यातक श्रृंखला से जोड़ सकते हैं और बेहतर लाभ कमा सकते हैं।
संस्कृति और शिक्षा पर ध्यान:
कार्यक्रम में बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना करते हुए उन्होंने शिक्षकों को धन्यवाद दिया और बच्चों को आशीर्वाद दिया।
कार्यक्रम में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री सोहनलाल श्रीमाली, जिला अध्यक्ष राम लौटन बिंद, विधायक रिंकी कोल, जिला सहकारी बैंक चेयरमैन जगदीश पटेल, प्रमुख मझवां दिलीप कुमार सिंह, और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।