अपराध
दरोगा की पिस्टल छीनने वाला अपराधी मुठभेड़ में गिरफ्तार

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में हुआ घायल
गाजीपुर। खानपुर थाना क्षेत्र के सौना मोड़ पर स्थित ग्राहक सेवा केंद्र से बाइक सवार दो बदमाशों ने तमंचे के बल पर 2.28 लाख रुपये लूटने का प्रयास किया लेकिन, ग्राहक सेवा केंद्र संचालक कमलेश यादव के साहस के कारण एक बदमाश को लोगों ने पकड़ लिया, जिसकी पहचान शैलेश यादव उर्फ सोनू निवासी खटहरा थाना केराकत, जौनपुर के रूप में हुई।
आरोपी के निशानदेही पर लूट का माल सुखबीर एग्रो राइस मिल के पीछे फतेहउल्लापुर पुलिया के पास बरामद कराने के लिए आरोपी को लेकर रात में पुलिस पहुंची। पुलिस के मुताबिक बरामदगी के दौरान शैलेश यादव अचानक उप निरीक्षक आनंद गुप्ता को धक्का देकर उनकी सरकारी पिस्टल छीनकर पुलिया के किनारे झाड़ियो की तरफ भागा और पुलिस पर फायर करने लगा। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई, जो बदमाश के दाहिने पैर में लगी। उसे प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी नंदगंज भेजा गया। आरोपी पर गाजीपुर और जौनपुर में मिलाकर कुल दस मुकदमें दर्ज हैं।