पूर्वांचल
त्रिलोचन बाजार में दुकानदारों की वजह से राहगीरों को हो रही परेशानी

विरोध करने पर मारपीट पर उतारू हो जाते हैं दुकानदार
जौनपुर। जनपद के त्रिलोचन क्षेत्र में कुछ स्थानीय दुकानदारों द्वारा बाजार में सड़क पर खुलेआम पानी बहाया जा रहा है। जिसके वजह से लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ बाइक सवार इस दौरान गिरते-गिरते भी बचे। लेकिन इसी तरह बाजार में सड़क पर पानी फैला रहा तो किसी बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता।
इस बारे में एक स्थानीय नागरिक ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि, संतोष यादव की बाजार में मिठाई की दुकान है। वह रात में छेना फाड़ कर उसका गंदा पानी और पनीर का पानी सड़क पर बहा देता है और उन्हीं के साथ-साथ अरविंद सेठ भी अपने घर का पानी सड़क पर बहाता है। मना करने पर दोनों मारपीट करने पर उतारू हो जाते हैं। जिसके कारण सड़क पर हमेशा पानी भरा रहता है। जब तक इन दोनों के ऊपर उचित कार्यवाही नहीं होगी तब तक यह दोनों मानने वाले नहीं है।