सोनभद्र
टीपर की चपेट में आया बाइक सवार, युवक घायल

सोनभद्र। रविवार की सुबह चोपन थाना क्षेत्र में वैष्णों मंदिर के पास एक युवक बाइक से जा रहा था तभी अचानक टीपर की चपेट में आ गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक की पहचान 28 वर्षीय अरविंद श्रीवास्तव के रूप में हुई है, जो चोपन के गौरव नगर का निवासी है। वह डाला क्रसर क्षेत्र में काम करने जा रहा था।
टीपर चालक ने बिना कोई संकेत दिए वाहन को अचानक मोड़ लिया जिससे बाइक सवार टीपर की चपेट में आ गया। आसपास के लोग घटना के बाद इकट्ठा हुए और तुरंत डाला पुलिस को सूचित किया।
पुलिस ने घायल युवक को चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने घटना में शामिल वाहनों को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Continue Reading