अपराध
गृह कलह से आजिज विवाहिता ने लगायी फाँसी

माँ को ढूंढ़ती रही दूधमुँहे की आँखें
सैयदराजा (चंदौली)। काजीपुर गांव में मंगलवार की देर रात एक नव विवाहिता ने गृह कलह से उबकर पंखे की कुण्डी में साड़ी के सहारे फांसी लगाकर झूल गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई। इस दौरान मृतका का 6 महीने का बच्चा रोता रहा, लेकिन बच्चे को क्या पता की उसकी माँ अब इस दुनिया में नहीं हैं।
जानकारी के अनुसार, चंदौली के सदर कोतवाली क्षेत्र के भगवानपुर गाँव निवासी दीपक दूबे की बेटी अर्पिता पांडेय (22) का विवाह सैयदराजा थानान्तर्गत काजीपुर के निवासी संतोष पांडेय के बेटे आयुष उर्फ अभिषेक पांडेय से 12 मार्च 2023 को हुआ था। आयुष के पिता टेंट हाउस का व्यवसाय करते हैं, जिसमें आयुष भी सहायता करता है। मार्च 2024 में दंपति को पुत्र की प्राप्ति हुई, जो अब 6 माह का है। शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होते रहते थे।
परिजनों के मुताबिक रात आयुष से अपनी पत्नी अर्पिता से किसी बात को लेकर विवाद पैदा हुआ। जिसके पश्चात आयुष छत पर सोने चला गया तथा पत्नी अर्पिता अपने कमरे में चली गई। मंगलवार की आधी रात के बाद आयुष नीचे उतरा तो उसके रूम का कमरा बंद मिला। आवाज देने एवं सिकडी खटखटाने के उपरांत भी अर्पिता ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। आयुष और उसके पिता संतोष ने मिलकर दरवाजा को ठोकर मारकर तोड़ दिया। अंदर की स्थिति को देखकर दोनों अवाक रह गए। अर्पिता का शरीर साड़ी के फंदे में लटक रहा था। जिस पर परिजनों ने 112 पुलिस को सूचना दी।
सूचना पाकर तत्काल प्रभारी निरीक्षक मय हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचें एवं शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी। पुलिस ने बताया कि अभी तक मायके की ओर से कोई तहरीर नहीं प्राप्त हुई है।