Connect with us

मिर्ज़ापुर

गांधी विद्यालय में 151 टीबी मरीजों को मिला नि:क्षय पोषण पोटली

Published

on

सर्वम सेवा संस्था का बड़ा कदम: टीबी मरीजों को गोद लेने की मुहिम शुरू

मिर्जापुर। प्रधानमंत्री के 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाने के संकल्प के तहत मझवा विधानसभा के कछवा क्षेत्र स्थित गांधी विद्यालय के खेल मैदान पर 27 जनवरी 2024 को एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर बनारस की सर्वम सेवा संस्था द्वारा 151 टीबी मरीजों को नि:क्षय पोषण पोटली भेंट की गई। कार्यक्रम में टीबी मरीजों को गोद लेने, नि:क्षय मित्रों को प्रोत्साहित करने और टीबी चैंपियनों को सम्मानित करने की पहल की गई।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वाराणसी के एमएलसी श्री हंसराज विश्वकर्मा और विशिष्ट अतिथि मझवा विधानसभा की संभावित विधायक श्रीमती सूचिस्मिता मौर्या ने अपनी उपस्थिति से आयोजन को गौरवान्वित किया।

प्रधानमंत्री के प्रयासों की सराहना

Advertisement

मुख्य अतिथि श्री हंसराज विश्वकर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सर्वम सेवा संस्था के सदस्यों को धन्यवाद दिया और कहा कि प्रधानमंत्री ने टीबी जैसी गंभीर बीमारी को जड़ से मिटाने का संकल्प लिया है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे भी इस प्रयास में सहयोगी बनें और देश को टीबी मुक्त बनाने में अपनी भूमिका निभाएं।

सरकारी सहायता और नई योजनाएं

श्रीमती सूचिस्मिता मौर्या ने कहा कि सरकार टीबी रोगियों को हर संभव सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध करा रही है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि 1 नवंबर 2025 से टीबी मरीजों को हर महीने ₹1000 सहायता राशि दी जाएगी, जो पहले ₹500 थी।

Advertisement

टीबी जागरूकता और सेवाओं का विस्तार

क्षय विभाग के जिला समन्वयक सतीश शंकर यादव ने टीबी के लक्षणों और जनपद में उपलब्ध सुविधाओं की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील की कि वे नि:क्षय मित्र बनकर इस नेक कार्य में सहयोग करें।

सर्वम सेवा संस्था की प्रतिबद्धता

Advertisement

सर्वम सेवा संस्था की अध्यक्ष मीनाक्षी भट्टाचार्य ने जिले के 1100 टीबी मरीजों को शीघ्र गोद लेने का आश्वासन दिया। उन्होंने स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में संस्था द्वारा निरंतर सहयोग देने की प्रतिबद्धता जताई।सम्मान और प्रोत्साहनकार्यक्रम के अंत में मंचासीन अतिथियों ने नि:क्षय मित्रों और टीबी चैंपियनों के कार्यों की सराहना करते हुए सर्वम सेवा संस्था की अध्यक्ष मीनाक्षी भट्टाचार्य, उपाध्यक्ष संजय भट्टाचार्य, सचिव सूरज मौर्य, और अन्य सहयोगियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

विशेष अतिथियों की उपस्थिति

Advertisement

इस अवसर पर संयुक्त निदेशक आरटीपीएमओ वाराणसी डॉ. एमपी सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सीएल वर्मा, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. अनिल कुमार ओझा, डिप्टी सीएमओ डॉ. सुदीप कुमार सिंह और क्षय विभाग के कई अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।कार्यक्रम ने टीबी उन्मूलन के लिए जागरूकता और प्रेरणा का एक नया अध्याय जोड़ा, जिसमें जनपद के नागरिकों और विभिन्न संस्थाओं ने अपने समर्थन और सहयोग का वादा किया।

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa