अपराध
कैण्ट पुलिस टीम द्वारा दुष्कर्म के मामले में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
वाराणसी: अपराधों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त कैन्ट के कुशल नेतृत्व में थाना कैण्ट पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0-586/2022 धारा 406/376/313/323/506/392/120बी भा0द0वि0 से संबंधित वांछित अभियुक्त आशुतोष पाण्डेय पुत्र नित्यानन्द पाण्डेय निवासी ग्राम रेसीपट्टी मधईपुर थाना बडागांव कमिश्नरेट वाराणसी हालपता- एस 3/96 डिठोरी महाल अर्दली बाजार थाना कैंट कमिश्ररेट वाराणसी को ताज होटल वाराणसी के पास से गिरफ्तार किया गया। उक्त के सम्बन्ध में थाना कैण्ट पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना वादिनी/पीड़िता ने अभियुक्त आशुतोष पाण्डेय के द्वारा नौकरी दिलाने के नाम पर 50 हजार रुपया लेकर वापस न करने, शारीरिक बलात्संग करने, गर्भपात कराने, मार- पीट, धमकी देने आदि के सम्बन्ध में लिखित प्रार्थना पत्र दिया, जिसके आधार पर थाना कैन्ट मे मु0अ0सं0- 586/2022धारा 406/376/313/323/506/392/120बी भादवि पंजीकृत कर विवेचना निरीक्षक विजय कुमार द्वारा सम्पादित की जा रही है।