मिर्ज़ापुर
उत्तर प्रदेश सरकार की टैबलेट योजना से ऑनलाइन शिक्षा में मिलेगी रफ्तार : मृत्युंजय सिंह
पड़री में निजी आईटीआई के छात्रों को टैबलेट वितरित
पड़री (मिर्जापुर)। कपसौर स्थित वीणा वादिनी निजी आईटीआई कॉलेज में बुधवार को छात्रों के लिए खुशखबरी लेकर आया। प्रदेश सरकार की पहल के तहत कॉलेज के 27 छात्रों को ऑनलाइन पठन-पाठन को बेहतर बनाने के लिए टैबलेट वितरित किए गए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख और वरिष्ठ समाजसेवी मृत्युंजय सिंह उर्फ डब्बू सिंह ने छात्रों को टैबलेट प्रदान किए। उन्होंने कहा कि यह योजना छात्रों के शैक्षणिक विकास में मील का पत्थर साबित होगी। “ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से छात्र न केवल नई जानकारी प्राप्त करेंगे, बल्कि यह उनके करियर को नई दिशा देने में भी सहायक होगी,” उन्होंने कहा।
इस अवसर पर कॉलेज के प्रबंधक जनार्दन प्रसाद मिश्र, प्रधान पड़री रामदेव सरोज, हरेंद्र मिश्रा, राकेश त्रिपाठी और बिजेंद्र बहादुर कुशवाहा समेत अन्य स्टाफ मौजूद रहे। कार्यक्रम ने छात्रों और अभिभावकों के बीच उत्साह का माहौल बनाया और सरकार की इस पहल की सराहना की गई।