Connect with us

मिर्ज़ापुर

इनरवील क्लब और डॉक्टर खुशबू का सराहनीय प्रयास: टीबी मरीजों को पोषण और आवश्यक सामग्री वितरित

Published

on

मिर्जापुर, शासन स्तर से जारी सौ दिवसीय सघन टीबी अभियान के अंतर्गत, मिर्जापुर जनपद में 29 जनवरी 2024 को खुशबू हॉस्पिटल, देवर्षि नगर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर खुशबू शिखांगी ने जिले के 40 टीबी मरीजों को सम्मानपूर्वक पोषण पोटली भेंट कर गोद लेने का सराहनीय कार्य किया। यह पोषण पोटली शासन के निर्देशानुसार तैयार की गई थी, जिससे मरीजों को स्वस्थ होने में सहायता मिले।

इसके अलावा, इनरवील क्लब मिर्जापुर की सम्मानित महिला समूह ने मरीजों को कंबल, तौलिया, गंजी, बिस्कुट और अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री प्रदान कर सहयोग किया।

डॉ. खुशबू शिखांगी ने अपने उद्बोधन में मरीजों को आश्वस्त किया कि संपूर्ण उपचार अवधि के दौरान उन्हें इसी प्रकार खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने यह भी घोषणा की कि यदि किसी भी टीबी मरीज को नेत्र संबंधी कोई समस्या होती है, तो उनका इलाज उनके स्तर से निःशुल्क किया जाएगा।

कार्यक्रम में उपस्थित डॉक्टर कृष्णा सिंह ने क्षय रोग से ग्रसित मरीजों को पोषण पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी और समाज से अपील की कि वे इन मरीजों के साथ भेदभाव न करें, बल्कि उन्हें सहयोग और समर्थन दें।

कार्यक्रम का संचालन कर रहे क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव ने विभाग की ओर से सभी सहयोगकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने टीबी के लक्षणों, सरकारी स्तर पर उपलब्ध जांच, इलाज और सुविधाओं की विस्तृत जानकारी भी दी। साथ ही, उन्होंने समाज के संवेदनशील और मानव सेवा भाव रखने वाले लोगों से आग्रह किया कि वे ऐसे अभियानों में सहभागिता निभाएं, जिससे 2025 तक देश को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके।

इस अवसर पर डॉक्टर आनंद कुमार सिंह (गुर्दा रोग विशेषज्ञ), नंदिनी मिश्रा, कृष्णा सिंह, सविता वर्मा, दीपा सर्राफ, परमजीत, क्षय विभाग के शमीम अहमद, अवध बिहारी, सावित्री, आकाश, अनुराग, मनभावन आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page