वाराणसी
इंटरनेशनल चाइल्डहुड कैंसर अवेयरनेस डे के अवसर पर अश्व एवं विगेन ग्लोब ने चलाया जागरूकता अभियान

वाराणसी| अश्व एवं विगेन ग्लोब के संयुक्त तत्वाधान में आज चाइल्ड हुड कैंसर जागरूकता शिविर का आयोजन कुम्हारपुरा फुलवरिया में किया गया| जिसमें 15 वर्ष के ऊपर के युवा पीढ़ी को कैंसर से संबंधित तमाम जानकारियां तथा कैंसर के रोकथाम के विषय में लोगों को जागरूक किया गया। अश्व एवं विगेन ग्लोब संस्था विगत दो वर्षों से कैंसर के मरीजों को खोज खोज कर उनका इलाज कराती है और उनको कैंसर से बचाव के बारे में जानकारी देती है। इस अवसर पर मुख्य रूप से संस्था की अध्यक्षा सारिका सिंह, अवंतिका, आकांक्षा, श्वेता, आयुष,अजय वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
Continue Reading