आजमगढ़
आजमगढ़ में मादक पदार्थों का बड़े पैमाने पर विनष्टीकरण
‘आपरेशन क्लीन” अभियान के तहत जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी ने अवैध मादक पदार्थों का विनष्टीकरण किया। इस अभियान का नेतृत्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना और अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन के द्वारा किया गया। अभियान में बरामद अवैध गांजा, हीरोइन, स्मैक, डायजापाम और अन्य मादक पदार्थों का नष्ट किया गया। न्यायालय द्वारा जारी आदेश के पालन में यह कार्यवाही की गई।
31 जनवरी 2025 को आजमगढ़ जिले के 23 थानों में पंजीकृत कुल 152 मामलों से संबंधित अवैध मादक पदार्थों, जिनका कुल वजन 5716.7507 किलोग्राम था और अनुमानित कीमत 5 करोड़ 18 लाख 56 हजार 206 रुपये थी, को मारे गए।
इन मादक पदार्थों का विनष्टीकरण मेसर्स सिलिकॉन बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड, भादो, माहुल, मार्टीनगंज के उद्योग में स्थापित इंसीनीरेटर के माध्यम से किया गया। इस प्रक्रिया का फोटो और वीडियो भी लिया गया।
इस कार्यवाही में सहायक वैज्ञानिक अधिकारी ओ.एच. सिद्दीकी और अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन सहित अन्य टीम सदस्य उपस्थित थे।