मऊ
अवैध तमंचा के साथ युवक गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा कोर्ट

मधुबन (मऊ)। स्थानीय थाना क्षेत्र में गुरुवार की शाम पुलिस ने गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर अवैध तमंचा के साथ 20 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसे संबंधित धारा के तहत शुक्रवार को चालान कर दिया। पुलिस अधीक्षक इलामारन जी के निर्देश पर जनपद में लूट, चोरी, माफियाओं और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में एएसपी और पुलिस उपाधीक्षक के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक मधुबन संजय कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में उप निरीक्षक और कस्बा इंचार्ज संजय कुमार उपाध्याय, हमराही पुलिस कर्मी प्रीतम यादव, श्यामपूजन तिवारी और पंकज यादव के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे।
इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कटघरा शंकर स्थित श्रीकृष्णा अंबेडकर शिक्षण-प्रशिक्षण संस्थान गेट के पास एक संदिग्ध व्यक्ति किसी का इंतजार कर रहा है।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर संदिग्ध युवक को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से 315 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
पूछताछ में युवक की पहचान कटघरा शंकर हरिजन बस्ती निवासी राकेश यादव पुत्र हरिकिशुन के रूप में हुई। पुलिस ने उसे 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत न्यायालय भेज दिया।