Connect with us

खेल

RCB vs RR : पिंक सिटी में साल्ट-विराट का तूफान, आरसीबी ने राजस्थान को नौ विकेट से हराया

Published

on

जयपुर। आईपीएल 2025 के 28वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को उनके ही होम ग्राउंड सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। फिल साल्ट (65 रन) और विराट कोहली (62 रन) की जबरदस्त बल्लेबाज़ी के दम पर RCB ने 174 रन का लक्ष्य महज 17.3 ओवर में हासिल कर लिया।

मैच की शुरुआत में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 173 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल ने शानदार 75 रन की पारी खेली, जबकि ध्रुव जुरेल ने 35 और रियान पराग ने 30 रन जोड़े।

Advertisement

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी RCB की टीम शुरुआत से ही आक्रामक रही। ओपनर फिल साल्ट ने सिर्फ 33 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 65 रन बनाए। विराट कोहली ने उनका बखूबी साथ निभाया और 44 गेंदों में 62 रनों की नाबाद पारी खेली। दोनों ने पहले विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी की। प्लेयर ऑफ द मैच फिल साल्ट चुने गए।

राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज विकेट के लिए तरसते रहे। पहला विकेट 92 रन के बाद मिला जब साल्ट को यशस्वी जायसवाल ने कैच आउट किया। इस जीत के साथ RCB ने सीजन की चौथी जीत दर्ज की, वहीं राजस्थान को लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa