Connect with us

राष्ट्रीय

PM मोदी आए गुजरात: अहमदाबाद एयरपोर्ट से BJP मुख्यालय तक 9KM लंबा रोड शो

Published

on

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात आए हैं। यहां वह राज्य के सबसे बड़े शहर अहमदाबाद में एयरपोर्ट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राज्य मुख्यालय ‘कमलम’ तक 9 किमी लंबा रोड शो कर रहे हैं। इस रोड शो में लाखों भाजपा प्रतिनिधि और समर्थक हिस्सा ले रहे हैं। बताया जा रहा है कि, प्रधानमंत्री के इस शो में 50 मंच बनाए गए हैं, जिसमें लगभग 4 लाख समर्थक जुटे हैं।

सत्तारूढ़ भाजपा आज 4 राज्यों के चुनाव में अपनी जीत का जश्न मना रही है। वहीं, यह पार्टी अब गुजरात के आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में भी जुट गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज का कार्यक्रम अगले चुनाव को ध्यान में रखकर ही आयोजित किया गया है। गुजरात में उनके 11 और 12 मार्च को कार्यक्रम हैं।

मोदी अभी गुजरात के सबसे बड़े शहर अहमदाबाद में एयरपोर्ट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राज्य मुख्यालय ‘कमलम’ तक 9 किमी लंबा रोड शो कर रहे हैं। उनका स्वागत करने के लिए सड़क के दोनों और भीड़ है।

कोरोना काल के बाद यह पहला मौका है, जब मोदी गुजरात में किसी बड़े सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि, यहां 50 मंच बनाए गए हैं, वहीं सड़क के दोनों और भीड़ है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa