Connect with us

खेल

IND vs ENG : भारत ने इंग्लैंड को छह विकेट से हराया

Published

on

बर्मिंघम। भारत ने इंग्लैंड की धरती पर नया इतिहास रच दिया है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने चौथे WT20I मैच में इंग्लैंड को 6 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली। 2006 के बाद यह पहला मौका है जब टीम इंडिया ने इंग्लैंड में T20I सीरीज जीती है।

एजबेस्टन टेस्ट में 58 साल का सूखा खत्म करने के बाद महिला टीम ने भी इंग्लैंड में जीत का परचम लहराया। इस मैच में भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। दीप्ति ने इस सीरीज में कुल 7 विकेट लेकर WT20I में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरा स्थान हासिल कर लिया। उन्होंने पाकिस्तान की निदा डार को पीछे छोड़ दिया, जिनके नाम 144 विकेट हैं। दीप्ति के अब 128 मैचों में 145 विकेट हो गए हैं। इस सूची में ऑस्ट्रेलिया की मेगन शुट्ट 151 विकेट के साथ पहले स्थान पर हैं।

चौथे मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 126 रन बनाए। भारत की ओर से एन. चारिणी और राधा यादव ने दो-दो विकेट लिए जबकि दीप्ति शर्मा और अमनजोत कौर को एक-एक सफलता मिली। जवाब में भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की। शेफाली वर्मा ने 19 गेंदों में 31 रन बनाए और स्मृति मंधाना ने 31 गेंदों में 32 रनों की पारी खेली। इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स और ऋचा घोष ने टीम को 17 ओवर में जीत दिला दी। जेमिमा ने 22 गेंदों में 24 रन बनाए जबकि ऋचा घोष 7 रन बनाकर नाबाद रहीं।

Advertisement

अब भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का अंतिम मैच 12 जुलाई को बर्मिंघम में खेला जाएगा। अगर भारत वह मैच भी जीतता है तो इंग्लैंड में यह उसकी ऐतिहासिक जीत होगी।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa