Connect with us

वाराणसी

सीएम योगी ने वाराणसी-चंद्रप्रभा ईकोटूरिज्म का वर्चुअल फ्लैग ऑफ कर किया शुभारंभ

Published

on

वाराणसी। वाराणसी आसपास विंध्य क्षेत्र में ईकोटूरिज्म को प्रमोट करने हेतु उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को लखनऊ से वर्चुअल फ्लैग ऑफ कर शुभारंभ किया। जिस के क्रम में सारनाथ से 25 टूर गाइड, टूर ऑपरेटर, टूरिज्म मैनेजमेंट के बच्चों को लेकर बस चंद्रप्रभा को रवाना हुई। यह बस चंद्रप्रभा राजदरी, देवदरी व लतीफ शाह होकर वाराणसी वापस होगी। यह ड्राई रन है। इस तरह के 06 ट्रिप होंगी। इन ड्राईस टुरो में चुनार, विजयगढ़, नौगढ़, देवगढ़ आदि कबर होंगे।

प्रभागीय वनाधिकारी महावीर ने बताया कि ईकोटूरिज्म के कार्यान्वयन रणनीति में संभावित परिस्थिति की पर्यटन स्थलों/क्षेत्रों की धारण क्षमता मूल्यांकन के अतिरिक्त क्षेत्रीय अधिकारियों को इको- पर्यटन क्रियाकलापों के संबंध में विशिष्ट प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही स्थानीय समुदाय में क्षमता विकास का चरणबद्ध ज्ञान इस प्रकार प्रदान किया जाएगा, जिससे कि वे प्रकृति-मार्गदर्शक के रुप में पूरी तरह उभर सके। उन्हें आतिथ्य सेवाओं की जानकारी भी दी जाएगी। स्थानीय स्तर पर उद्यमिता को विकसित करने के उद्देश्य से गृहस्थी आधारित आदित्य उपक्रम को बढ़ावा देना रणनीति का मुख्य हिस्सा होगा। आगंतुकों को क्षेत्र विशेष में मौजूदगी के दौरान प्रकृति के संरक्षण के महत्व और अपेक्षित व्यवहारवादी पहल अपनाए जाने की प्रति भी संवेदनशील किया जाएगा। परिस्थितिकी उत्पाद एवं सेवाओं की जानकारी के साथ-साथ उससे मिलने वाले अमूर्त लाभो को भी उन्हें जानकारी दी जाएगी।

प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि वन एवं वन्य जीव क्षेत्रों की प्राकृतिक रूपरेखा परिस्थितिकी की अखंडता एवं भू-आकृति चिन्हों को हर हाल में बनाए रखा जाएगा। ईकोटूरिज्म के लिए न्यूनतम आवश्यक अधिसंरचना को इस प्रकार अभिकल्पित किया जाएगा, जिससे कि परिवेशीय पर्यावरण के साथ विलय हो सके। स्थानीय संसाधनों से ही उसका मूर्त रूप दिया जाएगा तथा सीमेंट आदि का उपयोग न्यूनतम स्तर पर रखा जाएगा। वन (संरक्षण) अधिनियम-1980 के प्रावधानों के उल्लंघन में कोई भी स्थाई निर्माण नहीं किया जाएगा। सिर्फ और सिर्फ अनुमन्य क्रियाकलापों को ही मूल्यवर्धित किया जाएगा।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page