वाराणसी
BHU : दो गुटों में जमकर मारपीट, पांच छात्र घायल
वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में होली उत्सव के दौरान छात्रों के दो गुटों में जबरदस्त मारपीट हो गई, जिसमें पांच छात्र घायल हो गए। विवाद की शुरुआत कला संकाय में हुई, जहां डीजे की धुन पर नाचते छात्रों के बीच बहस छिड़ गई। देखते ही देखते यह झगड़ा बिड़ला छात्रावास तक पहुंच गया और सड़क तक बवाल मच गया।प्राक्टोरियल बोर्ड की टीम ने तत्काल हस्तक्षेप कर दोनों पक्षों को शांत कराया, जबकि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
तीन बार भिड़े छात्र, कैंपस में छाया तनाव
पहली झड़प कला संकाय में हुई, जिसके बाद बिड़ला ए हॉस्टल में मामला गरमाया और फिर हॉस्टल के बाहर भी हंगामा हुआ। वार्डन डॉ. अनिल सिंह के मुताबिक, स्थिति को 10 मिनट के अंदर नियंत्रित कर लिया गया। इस विवाद के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने आगामी होली कार्यक्रमों में डीजे पर पाबंदी लगा दी और कुछ आयोजनों की अनुमति भी रद्द कर दी। इससे नाराज छात्र देर रात बिरला चौराहे पर धरने पर बैठ गए और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
छात्रों का कहना था कि आईआईटी बीएचयू में बड़े स्तर पर होली का आयोजन हो रहा है, जबकि मुख्य परिसर में इसे प्रतिबंधित किया जा रहा है। प्राक्टोरियल बोर्ड और प्रोफेसरों ने छात्रों को समझाकर प्रदर्शन खत्म कराया। फिलहाल, कैंपस में स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन माहौल अभी भी तनावपूर्ण बना हुआ है।