मिर्ज़ापुर
महाकुंभ 2025 : मिर्जापुर पुलिस ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर चलाया विशेष अभियान
प्रयागराज महाकुंभ-2025 के सफल आयोजन और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मिर्जापुर पुलिस ने सख्त कदम उठाए हैं। पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर “अभिनन्दन” के निर्देशन में थाना विन्ध्याचल और राजकीय रेलवे पुलिस की संयुक्त टीम ने रेलवे ट्रैक की सुरक्षा जांच की।
रेलवे पटरी की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आह्वान
जनता से अपील की गई है कि यदि किसी को रेलवे पटरियों पर या उसके आसपास कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे, तो तुरंत इसकी सूचना दें। संभावित खतरों से बचाव के लिए निम्नलिखित स्थितियों पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी गई है:
यदि रेलवे पटरी पर भारी वस्तु दिखाई दे।
पटरी क्षतिग्रस्त हो।
किसी संदिग्ध गतिविधि का पता चले।
पटरी के पास संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे।
सुरक्षा की सूचना के लिए संपर्क करें:
तत्काल मदद के लिए पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर कॉल करें।
मिर्जापुर पुलिस का संदेश:
रेलवे ट्रैक की सुरक्षा में दें सहयोग, संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत करें पहचान।