जौनपुर
केराकत तहसील का अपर आयुक्त ने किया निरीक्षण, कर्मचारियों को लगायी फटकार
केराकत (जौनपुर)। वाराणसी मंडल के अपर आयुक्त प्रशासन राकेश कुमार ने सोमवार को केराकत तहसील का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न पत्रावलियों की जांच की और कई खामियां पाए जाने पर संबंधित कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए 10 दिनों के भीतर सुधार के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त ने दाखिल-खारिज की लंबित पत्रावलियों का जायजा लिया और स्पष्ट निर्देश दिया कि बिना आपत्ति वाले मामलों का निस्तारण 45 दिनों के भीतर किया जाए। उन्होंने खतौनी में आदेश दर्ज कराने और रजिस्टर पर आदेशों के अंकन में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने की चेतावनी दी।
तहसील परिसर की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए उन्होंने खतौनी जारी करने वाले कक्ष में किसानों के बैठने की उचित व्यवस्था न होने पर नाराजगी व्यक्त की। अभिलेखागार का निरीक्षण करते हुए उन्होंने आग से बचाव के लिए लगाए गए अग्निशमन यंत्रों की स्थिति का जायजा लिया और अभिलेखों की सुरक्षा को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए।
अपर आयुक्त ने रजिस्ट्रार कानूनगो कार्यालय के रजिस्टर और तहसीलदार व एसडीएम कोर्ट में लंबित तीन पुराने मामलों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने लंबित मामलों के जल्द निस्तारण के आदेश दिए।
निरीक्षण के दौरान बार संघ अध्यक्ष सुभाष सिंह के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने अपर आयुक्त को पत्रक सौंपा और विभिन्न मांगों को रखा। अधिवक्ताओं और किसानों की समस्याओं को लेकर उन्होंने अधिकारियों को विशेष ध्यान देने की अपील की।