गाजीपुर
बीमारी से ऊबकर महिला ने की आत्महत्या
भावरकोल (गाजीपुर)। स्थानीय थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में एक महिला ने बीमारी से तंग आकर अपनी जान दे दी। 35 वर्षीय नीमा देवी, पत्नी सत्येंद्र कुमार गोड, ने बीती रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नीमा देवी लंबे समय से बीमार थीं। इलाज के बावजूद उनकी स्थिति में सुधार नहीं हो पा रहा था। बीमारी से परेशान होकर वह मानसिक तनाव में रहने लगी थीं। नीमा देवी का पति सत्येंद्र कुमार गोड छत्तीसगढ़ में ट्रक चलाने का काम करता है। घटना के समय वह घर पर मौजूद था। सुबह करीब 7 बजे जब उसने दरवाजा खोलने की कोशिश की तो देखा कि उसकी पत्नी फांसी के फंदे से लटकी हुई है।
घटना की सूचना मिलने पर थाना अध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी मौके पर पहुंचे। सत्येंद्र कुमार ने थाने में लिखित सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि आत्महत्या के पीछे मुख्य कारण महिला की बीमारी और उससे उपजा मानसिक तनाव हो सकता है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।