Connect with us

गाजीपुर

नंदगंज में निकाली गयी जागरूकता रैली

Published

on

जल विद्युत विभाग की एकमुश्त समाधान योजना

नंदगंज (गाजीपुर)। स्थानीय जल विद्युत उपकेंद्र के उपखंड अधिकारी संदीप कुमार और अवर अभियंता गजानंद चौधरी के निर्देशन में गुरुवार को एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) के तहत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को योजना के लाभों से अवगत कराना था, जिससे वे अपने बकाया बिजली बिलों का आसानी से निपटारा कर सकें।

रैली के दौरान विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने लाउडस्पीकर के माध्यम से ग्रामीणों को योजना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उपभोक्ता इस योजना के तहत अपने बकाया बिजली बिलों का भुगतान किश्तों में कर सकते हैं और छूट का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा, विद्युत विभाग द्वारा मेगा कैंप का भी आयोजन किया जा रहा है, जहां बिजली से संबंधित सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

बताया गया कि एकमुश्त समाधान योजना का शुभारंभ 15 दिसंबर से होगा और सभी उपभोक्ता इस योजना का लाभ ले सकते हैं। रैली में प्रदीप कुशवाहा, अजीत कुशवाहा, सलाउद्दीन, दीपक, अरविंद, बृजेश कुमार, महेंद्र, रामशरन, लक्ष्मी पटेल, इरफान, संदीप, अनिल, घनश्याम, निखिल गौतम तथा श्याम नारायण सहित विद्युत उपकेंद्र के कर्मचारी मौजूद रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page