गाजीपुर
गौशालाओं तक नहीं पहुंच रहे छुट्टा पशु, जिलाधिकारी का निर्देश बेअसर
नंदगंज (गाजीपुर)। प्रदेश सरकार और जिलाधिकारी गाजीपुर के सख्त आदेशों के बावजूद नंदगंज क्षेत्र में छुट्टा आवारा पशुओं की समस्या जस की तस बनी हुई है। नंदगंज बाजार और आसपास के गांवों में दर्जनों आवारा पशु खुलेआम घूम रहे हैं, जो राहगीरों और किसानों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं।
फसलों को भारी नुकसान
किसानों को अपनी फसलों को आवारा पशुओं से बचाने के लिए दिन-रात खेतों में निगरानी करनी पड़ रही है। ये पशु फसलों को खाकर और कुचलकर भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। किसानों का कहना है कि महंगी लागत और कड़ी मेहनत के बावजूद उनकी फसलें बर्बाद हो रही हैं।
गौशालाओं में नहीं भेजे जा रहे पशु
सरकार द्वारा ब्लॉक स्तर पर बनाए गए गौशालाओं में इन पशुओं को भेजने का आदेश होने के बावजूद संबंधित अधिकारी और कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी निभाने में उदासीन हैं। देवकली खंड विकास अधिकारी समेत अन्य जिम्मेदार अधिकारी आवारा पशुओं को पकड़ने के प्रति रुचि नहीं दिखा रहे हैं।
जिलाधिकारी के आदेश भी बेअसर
जिलाधिकारी आर्यका अखौरी द्वारा कई बैठकों में अधिकारियों को छुट्टा पशुओं को गौशाला में भेजने के निर्देश दिए गए हैं। बावजूद इसके, नंदगंज क्षेत्र और बाजार में आवारा पशुओं की संख्या बढ़ती जा रही है। ग्रामीणों और बाजारवासियों ने एक बार फिर जिलाधिकारी से इस समस्या के समाधान की मांग की है।
क्षेत्र के किसानों ने प्रशासन से अपील की है कि आवारा पशुओं को जल्द से जल्द गौशालाओं में भेजा जाए, ताकि उनकी फसलें और मेहनत बर्बाद होने से बच सके।