गाजीपुर
आयुष्मान आरोग्य मंदिर की फर्श धंसी, दीवारों में दरार
बहरियाबाद (गाजीपुर)। ग्राम सभा आराजी कस्बा स्वाद, बहरियाबाद में स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप-केंद्र की हालत बेहद जर्जर हो गई है। लगभग दो वर्ष पूर्व निर्मित इस उप-केंद्र की दीवारें फट चुकी हैं और फर्श धंस गया है। निर्माण में इस्तेमाल किए गए घटिया सामग्री के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि आगामी बरसात में स्थिति और भी खराब हो सकती है।
स्थानीय नागरिकों द्वारा बार-बार शिकायत किए जाने के बाद उप-केंद्र के सीएचओ सोनू यादव ने बताया कि मरम्मत के लिए धनराशि स्वीकृत हो चुकी है। वर्तमान में जर्जर दीवारों और धंसे हुए फर्श की मरम्मत का कार्य चल रहा है।
तीन ग्राम सभाओं का केंद्र
यह उप-केंद्र आराजी कस्बा स्वाद, चक फरीद और कबीरपुर समेत तीन ग्राम सभाओं के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करता है। यहां रोजाना बड़ी संख्या में मरीज आते-जाते रहते हैं। ऐसे में ग्रामीणों ने उप-केंद्र को जल्द से जल्द ठीक करने की मांग की है ताकि लोगों को असुविधा का सामना न करना पड़े।