अपराध
20 हजार रुपये घूस लेते प्रधानाचार्य गिरफ्तार
एंटी करप्शन ने रंगे हाथ पकड़ा
जिगना (मिर्जापुर)। विकास खंड विजयपुर क्षेत्र के मौनी स्वामी इंटर कॉलेज में भ्रष्टाचार का मामला उजागर हुआ है। एंटी करप्शन टीम, वाराणसी ने गुरुवार को कॉलेज के प्रधानाचार्य शैलेंद्र श्रीवास्तव और सहायक लिपिक अमित कुमार को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
एंटी करप्शन टीम के प्रभारी अखिलेश राय ने बताया कि दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजा जाएगा।
जानकारी के अनुसार, इंटर कॉलेज में चपरासी के पद पर तैनात सतीश सिंह, धीर प्रताप सिंह और दिनेश शुक्ला को वेतन दिलाने के नाम पर प्रधानाचार्य और सहायक लिपिक ने घूस की मांग की थी। इसी कड़ी में गुरुवार को 20 हजार रुपये की पहली किश्त सतीश सिंह द्वारा सहायक लिपिक को दी जा रही थी। जैसे ही सतीश सिंह ने सहायक लिपिक को रुपये सौंपे, एंटी करप्शन टीम ने इशारा मिलते ही कार्रवाई की और दोनों को धर दबोचा। अधिकारियों ने बताया कि भ्रष्टाचार उजागर करने के लिए हाथ धुलवाने की प्रक्रिया अपनाई गई, जिससे रिश्वत लेने की पुष्टि हो गई। फिलहाल, दोनों आरोपियों को कानूनी प्रक्रिया के तहत जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।