Connect with us

वाराणसी

ट्रेनों की तरह जान सकेंगे रोडवेज बसों की लोकेशन

Published

on

पब्लिक इंफॉर्मेशन सिस्टम से लैस होगा कैंट बस स्टेशन

वाराणसी। जिस तरह रेलवे यात्री ट्रेनों की लोकेशन मोबाइल एप और एलईडी डिस्प्ले स्क्रीन के माध्यम से पता करते हैं, ठीक उसी तरह अब रोडवेज बसों की लोकेशन भी ऑनलाइन देखी जा सकेगी। चौधरी चरण सिंह अंतरराज्यीय बस स्टेशन (कैंट) को पब्लिक इंफॉर्मेशन सिस्टम से लैस किया जा रहा है। यहां से हर डिपो और शहरों से आने-जाने वाली बसों की लोकेशन पल-पल अपडेट होगी।

कैंट रोडवेज बस स्टेशन पर एक कंट्रोल रूम तैयार हो चुका है, जिसे लखनऊ की एक कंपनी संचालित करेगी। प्लेटफॉर्म और पूछताछ काउंटर के पास एलईडी स्क्रीन डिस्प्ले लगाए गए हैं, जो यात्रियों को बसों की रियल-टाइम स्थिति की जानकारी देंगे।

पुरानी समस्याओं का समाधान
अभी तक यात्रियों को रोडवेज बसों की जानकारी हेल्पलाइन नंबर या पूछताछ काउंटर से लेनी पड़ती थी। लेकिन हेल्पलाइन नंबर समय पर रिस्पॉन्स नहीं करता था, जिससे यात्रियों को स्टेशन आकर ही जानकारी लेनी पड़ती थी। इस नई सुविधा से यात्रियों को इन समस्याओं से निजात मिलेगी।

मोबाइल एप से टिकट बुकिंग की सुविधा
रोडवेज अधिकारियों ने बताया कि यूपीएसआरटीसी (उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम) एक मोबाइल एप भी विकसित कर रहा है। इस एप के जरिए यात्री घर बैठे ही रोडवेज बसों का टिकट बुक कर सकेंगे। यह सुविधा रेलवे के ऑनलाइन टिकट बुकिंग सिस्टम की तरह काम करेगी।

Advertisement

तकनीकी उन्नति की दिशा में कदम
कैंट बस स्टेशन पर तकनीकी सुविधाएं बढ़ाने के लिए मुख्यालय से खाका तैयार किया गया है। रोडवेज बसों को तकनीकी रूप से जोड़ने के लिए सॉफ्टवेयर में वाराणसी परिक्षेत्र के सभी आठ डिपो की 513 बसों का विवरण फीड किया जा रहा है।

क्षेत्रीय प्रबंधक परशुराम पांडेय के अनुसार, इस नई पहल से यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और यात्रा में आसानी होगी।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page