Connect with us

वाराणसी

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर वृहद् मेले का आयोजन

Published

on

25 मरीजों को किया गया मेंटल हास्पिटल रेफ़र

वाराणसी।विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरहुआ में वृहद् मानसिक स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया| मेले का उद्घाटन हरहुआ ग्राम सभा के सम्मानित ग्राम प्रधान अनवर अली उर्फ अनु प्रधान ने किया| उन्होंने हरहुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को कायाकल्प अवार्ड मिलने पर बधाई भी दिया| इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि विश्व मानसिक स्वास्थ्य हमारी समग्र भलाई का एक अभिन्न हिस्सा है इसे प्राथमिकता देना और इसके बारे में जागरूकता फैलाना सभी की जिम्मेदारी है। मानसिक स्वास्थ्य के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण अपना कर हम एक स्वस्थ और खुशहाल समाज की दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं।


प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ संतोष कुमार ने बताया कि विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के इस वर्ष की थीम “कार्यस्थल पर मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने का समय है” है| मेले में कुल 672 लोगों की स्वास्थ्य जाँच की गई, जिसमें 53 मरीजों की काउन्सलिंग की गई, 25 मरीजों को मेंटल हॉस्पिटल रेफ़र किया गया तथा बाकी 594 सामान्य मरीज थे| मानसिक और भावनात्मक समस्या महसूस होने पर टेली मानस हेल्पलाइन नंबर 14416 अथवा 18008914416 पर 24 घंटे सातों दिन पर कॉल कर नि:शुल्क परामर्श प्राप्त कर सकते हैं।


उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य या आरोग्य, दैहिक, मानसिक और सामाजिक रूप से पूर्णत: स्वस्थ होना ही स्वास्थ्य है। मेरा स्वास्थ्य मेरा अधिकार एक मौलिक मानव अधिकार पर जोर देती है| गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा सभी तक पहुंचे, और हर किसी को हर जगह जीवन जीने का अवसर मिले। मानसिक स्वास्थ्य केवल मानसिक बीमारियों की अनुपस्थिति नहीं है बल्कि यह एक व्यक्ति की भावनात्मक, मनोवैज्ञानिक और सामाजिक भलाई को भी दर्शाता है, मानसिक स्वास्थ्य का संतुलन हमारी सोच भावना और व्यवहार को प्रभावित करता है यह कार्य क्षमता, रिश्तों और जीवन की गुणवत्ता को सुधार करता है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने सभी आए हुए ग्राम वासियों तथा चिकित्सीय टीम को धन्यवाद तथा आभार प्रकट किया तथा यह भी वादा किया आगे भी इसी प्रकार के कार्य करते रहेंगे, जिससे समाज को स्वास्थ्य सेवा का लाभ प्राप्त हो सके।


इस अवसर पर डॉ रवीन्द्र कुमार यादव नैदानिक मनोवैज्ञानिक, ईरा त्रिपाठी काउंसलर, डॉ सौरभ प्रताप सिंह, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरहुआ के नोडल डॉक्टर पीयूष राय, चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नंद आसरे, डॉ मनु चतुर्वेदी, डॉ मनीषा श्रीवास्तव, डॉ राजकुमार, आरबीएसके टीम, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सतीश गुप्ता, एआरओ श्रीनाथ यादव, बीपीएम बसंत लाल श्रीवास्तव, बीसीपीएम संगीता, मुख्य फार्मासिस्ट इम्तियाज अहमद सिद्दीकी, फार्मासिस्ट राकेश कुमार, विद्या प्रकाश दुबे, स्टाफ नर्स अंजना सिंह रोजमेरी बोथा, संजू यादव, कार्यालय सहायक पंकज सिंह ईदू मौर्या, क्षेत्रीय समस्त एएनएम, क्षेत्रीय आशा संगिनी एवं समस्त आशा बहनें उपस्थित रहीं।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page