वाराणसी
सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध के लिए खेल-खेल में बच्चों को किया गया जागरूक

वाराणसी। उत्तर प्रदेश शासन के शीर्ष कार्यक्रम आरंभ 4.0 अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रतिबंध के लिए जनजागरुकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। नगर निगम के सौजन्य से रंगभूमि संस्था द्वारा प्राइमरी स्कूल मण्डुवाडीह में स्वच्छता, सिंगल यूज प्लास्टिक, पर्यावरण, कचरे का निस्तारण के बारे में खेल- खेल में बच्चों को जागरूक किया गया।
कर्नल संदीप शर्मा ने उन्हें प्लास्टिक के जगह कपड़े के थैला के प्रयोग के लिए शपथ ग्रहण कराया। स्वच्छता पर बच्चों की ड्राइंग प्रतियोगिता भी कराई गई जिसमें कक्षा तीन की परी को प्रथम स्थान मिला तो वहीं कक्षा 5 की नंदिनी को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। इसके अलावा कक्षा चार के अंशु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कर्नल संदीप शर्मा ने कला की अध्यापिका नीलिमा सिन्हा की भी बहुत तारीफ़ की, कक्षा 4 की छात्रा तस्मिया ने सभी को कारगिल दिवस के बारे में बताया। कर्नल संदीप शर्मा ने खुश होकर तस्मिया से हाथ मिलाया और अब तक का उनकी नजर में कला में जिले का सबसे अच्छा स्कूल बताया। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सरिता राय द्वारा दिया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के समस्त परिवार के साथ रंगभूमि संस्था के सचिव अनुराग मौर्य और सहयोगी अमित अग्रहरी, चंदन कुमार गौतम, वरुण गुप्ता, गोविंद पटेल उपस्थित रहें। इसके अलावा रंगभूमि संस्था के सचिव अनुराग मौर्य और सहयोगी अमित अग्रहरी, चंदन कुमार गौतम, वरुण गुप्ता, गोविंद पटेल उपस्थित रहे।