Connect with us

पूर्वांचल

सावन में बसों का रूट हुआ निर्धारित, 20 जुलाई से प्रभावी हुआ नियम, प्राइवेट और टूरिस्ट बसों पर लागू

Published

on

वाराणसी। सावन में महादेव के दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं के लिए वाराणसी प्रशासन फूल प्रूफ व्यवस्था कर रहा है। इसी क्रम में सावन में वाराणसी ट्रैफिक विभाग ने नई व्यवस्था लागू की है। शहर में प्रयागराज, सोनभद्र, गाजीपुर, जौनपुर, आजमगढ़ और मिर्जापुर से आने वाली प्राइवेट बसें मुड़ैला तिराहे से आगे नहीं जा सकेंगी।‌ 

इसके अलावा प्रयागराज, सोनभद्र, गाजीपुर, जौनपुर, आजमगढ़ और मिर्जापुर की रोडवेज की बसें रोडवेज तक जा सकेंगी। वहीं रोडवेज के बहार सड़क पर बसें खड़ा करने पर ट्रैफिक विभाग कानूनी कार्रवाई करेगा।

मुड़ैला तिराहे से आगे नहीं जाएंगी बसें –

एडीसीपी ट्रैफिक राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि, सावन माह को देखते हुए रोडवेज, टूरिस्ट और प्राइवेट बसों का 20 जुलाई से नया रूट सावन भर निर्धारित किया गया है। इसमें किसी भी प्राइवेट बसों को मुड़ैला तिराहे से अंदर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। टूरिस्ट बसें रात 9 से सुबह 9 बजे तक ही टूरिस्ट को छोड़ने के लिए कैंटोनमेंट जा सकेंगी। नियम न मानने पर मालिकों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

जौनपुर, आजमगढ़ और गाज़ीपुर की रोडवेज बसों का रूट निर्धारण –

Advertisement

इसके अलावा जौनपुर, आजमगढ़ और गाजीपुर से आने वाली बसें रिंग रोड, हरहुआ चौराहा, गिलट बाजार, सेन्ट्रल जेल रोड तिराहा, फुलवरिया फोरलेन, लहरतारा चौराहे से बाएं मुड़कर कैंसर हॉस्पिटल होते हुए रोडवेज को जाएंगी और लहरतारा, बौलिया होते हुए फुलवरिया फ्लाई ओवर से वापस लौटेंगी।

सोनभद्र, मिर्जापुर और प्रयागराज की रोडवेज बसों का रूट –

एडीसीपी के अनुसार- सोनभद्र और मिर्जापुर से आने रोडवेज की बसें अमरा अखरी, मोहनसराय, मुड़ैला तिराहा, लहरतारा चौराहा, कैंसर हॉस्पिटल, होते हुए कैंट रोडवेज को जाएंगी। इसी मार्ग से उनकी वापसी भी होगी। प्रयागराज से आने वाली रोडवेज की बसें मोहनसराय, मुड़ैला तिराहा, लहरतारा चौराहा, कैंसर हॉस्पिटल होते हुए कैंट रोडवेज जाएगी और इसी मार्ग से वापस लौटेगी।

प्राइवेट बसों का रूट निर्धारण –

एडीसीपी ने बताया- सोनभद्र और मिर्जापुर से आने वाली प्राइवेट बसें अमरा अखरी से होते हुए मोहनसराय और वहां से मुड़ैला तिराहे तक जाएंगी। प्रयागराज से आने वाले प्राइवेट बसें मोहनसराय से मुड़ैला तक ही जाएंगी।

Advertisement

जौनपुर आजमगढ़ और गाजीपुर की प्राइवेट बसें रिंग रोड होते हुए हरहुआ चौराहा, गिलट बाजार, सेन्ट्रल जेल रोड तिराहा से फुलवरिया फोर लेन, लहरतारा चौराहे से दाएं मुड़कर मुड़ैला तिराहा जाकर सवारी उतारेंगी।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa