Uncategorized
हैदराबाद में इस वजह से 5 लाख से ज्यादा वोटर्स का वोटर लिस्ट से कटा नाम
भारत निर्वाचन आयोग ने हैदराबाद जिले के पांच लाख से ज्यादा मतदाताओ के नाम वोटर लिस्ट से हटा दिया है। चुनाव आयोग ने प्रेस रिलीज जारी कर इसकी वजह भी बताई है। सूची से मतदाताओं के नाम हटाने का कारण उनकी मौत होना, निवास बदलना और दो बार नाम दर्ज होना है।
चुनाव आयोग ने जांच के बाद 5 लाख 41 हजार फर्जी मतदाताओं के नाम हटा दिया है। इसमें 47,141 वोटर्स की मौत हो चुकी है। जबकि 4,39,801 वोटर्स ने अपना घर (स्थानांतरित मतदाता) बदल दिया है। तो वहीं 54,259 नकली वोटर पाए गए हैं।
हैदराबाद जिले में कुल 1,81,405 ऐसे मतदाताओं की पहचान की गई है जिनके मकान नंबर में सुधार किया गया है। जिले में कुल 3,78,713 सुधार किए गए ताकि एक परिवार में विभाजित मतदाताओं को एक मतदान केंद्र पर लाया जा सके। बता दें कि तेलंगाना में एक ही चरण में 17 मई को वोटिंग होगी। राज्य में 17 लोकसभा सीटें हैं। हैदराबाद में भी 17 मई को ही वोट डाले जाएंगे।