अपराध
मिर्जामुराद पुलिस ने चोरी करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का एक गैस सिलेण्डर व चोरी करने के उपकरण एक रम्मा बरामद
वाराणसी: अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब के कुशल नेतृत्व में थाना मिर्जामुराद पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र के दौरान मुखबिर की सूचना पर भिखारीपुर मोड़ के पास से चोरी करने वाले अभियुक्त विकास मोदनवाल पुत्र मन्ना लाल, मोदनलाल, निवासी ग्राम ठठरा कछवाँ रोड, थाना मिर्जामुराद जपनद वाराणसी, उम्र करीब 24 वर्ष को गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी की 01 गैस सिलेण्डर, 1880/- रुपये नकद व चोरी की घटना में प्रयुक्त उपकरण 01 रम्मा (सब्बल) बरामद हुआ ।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त विकास मोदनवाल ने बताया मैने 30 मार्च को रात्रि में शिवरामपुर चट्टी पर स्थित मिठाई की दुकान के पीछे का रोशनदान तोड़कर चोरी कर सिलेण्डर, दुकान मे रखे गल्ले, गुल्लक से 1000/- रुपये, फ्रिज में रखे कोल्ड ड्रींक की बोतले व काउन्टर में रखे मिठाई चोरी किया था । चोरी के 1000/- रुपये व बेचे गये कोल्ड ड्रिंक के पैसे में से 680/- रुपये शेष बचा है। जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0 0077/23 धारा 380/457/411 भादवि पंजीकृत है ।
20 फरवरी 2022 को मै और मेरा साथी चन्दन कुमार बिन्द मिलकर मोछू ढाबा के पास हाइवे के किनारे खडे ट्रक से 85 पेटी पेन्ट चोरी किया धन उसे हम दोनो ने आपस में बाट लिया था। लेकिन कुछ दिनो बाद चन्दन कुमार बिन्द को पेन्ट के साथ पुलिस ने पकड़ लिया था तो मैने पकड़े जाने के डर से जनपद भदोही भाग गया और चोरी किये पेन्ट के डिब्बे को वही आने जाने वाले राहगिरो को बेच दिया छिप छिपाकर मै अपने घर आता-जाता था और खर्च चलाने हेतु चोरिया करता था । ट्रक से चोरी किये गये पेन्ट की पेटी को बेचने से जो पैसे मिले उनमे से कुछ पैसे मैने खर्च कर दिये 1200/- रुपये मेरी जेब में शेष है । जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0 237/22 धारा 379/411 थाना मिर्जामुराद पर पंजीकृत है ।