अपराध
पुलिस ने जुआ खेलते हुए 4 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम, अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी पिण्डरा के नेतृत्व में आज थाना चोलापुर पुलिस टीम द्वारा देखभाल क्षेत्र को दौरान मुखबिर की सूचना पर बड़ी बस्ती धरसौना के पूरब तरफ रैदास मंदिर के पीछे हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे चार अभियुक्तों धर्मेन्द्र कुमार जितेन्द्र कुमार, अरविन्द कुमार तथा शिवम सेठ को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से मालफड़ 1200/- रुपये तथा ताश के 52 पत्ते बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना चोलापुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 383/2022 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में उ0नि0प्रशि0 रोहित तिवारी थाना चोलापुर जनपद वाराणसी ग्रामीण, का0 दिनेश कुमार थाना चोलापुर जनपद वाराणसी ग्रामीण, का0 राजू सरोज थाना चोलापुर जनपद वाराणसी ग्रामीण थे।