अपराध
वाराणसी में ईवीएम को लेकर बवाल करने वाले उपद्रवियों के खिलाफ दर्ज होगी एफआइआर, नेताओं पर होगी पुलिस की नजर
वाराणसी| एडीजी जोन रामकुमार की कार और सिगरा पुलिस की जीप पर पथराव करने तथा चालक (सिपाही) पर हमला करने वाले उपद्रवियों के खिलाफ पुलिस मुकदमा दर्ज कराएगी। ऐसे में लोगों को पुलिस सीसीटीवी फुटेज के सहारे चिह्नित करेगी। इसके पांडेयपुर लालपुर पुलिस को निर्देशित किया गया है। पुलिस इस बिंदु पर ज्यादा फोकस कर रही है कि एडीजी की कार और सिगरा पुलिस की जीप पर पथराव करने में किसने उकसाया है। उनके खिलाफ भी पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी। पहडिय़ा मंडी में सपा, बसपा, कांग्रेस समेत अन्य दलों के कार्यकर्ताओं के पहुंचने और उपद्रव करने के बाद भी जिला प्रशासन व कमिश्नेट पुलिस तमाशा देखती रही। पुलिस मंडी परिसर के साथ गेट पर माहौल बनाती रही और समर्थक तोडफ़ोड़ करते रहे। इसकी सबसे बड़ी वजह थी कमिश्नरेट पुलिस के पास पर्याप्त फोर्स नहीं होना। स्थिति नियंत्रण करने के लिए बाहर से फोर्स मंगानी पड़ी। रात में बाहर से फोर्स आने पर अफसरों ने राहत की सांस ली। सीआरपीएफ के आने के साथ मंडी परिसर और बाहर छावनी में तब्दील हो गया।