सोनभद्र
विद्यालय में सैकड़ों फलदार पौधों का रोपण, बच्चों और CISF जवानों ने निभाई अहम भूमि

काबीजपुर, सोनभद्र (जयदेश)। गृहमंत्रालय के आदेशानुसार केऔसुब इकाई आरएनटीपीसी रिहंद द्वारा मंगलवार को सिरसोती स्थित माध्यमिक विद्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक, छात्र-छात्राएं और CISF बल के सदस्यों ने मिलकर विद्यालय प्रांगण में सैकड़ों फलदार पौधों का पौधारोपण किया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण, स्थिरता और सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देना था। इस अभियान में बच्चों और जवानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। CISF के कर्मियों ने छात्रों को पर्यावरण के महत्व और सामाजिक ज़िम्मेदारियों के प्रति जागरूक करते हुए उनके साथ मिलकर पौधारोपण किया।
विद्यालय के शिक्षकों ने इस अवसर पर कहा कि CISF द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम न केवल हरियाली को बढ़ावा देता है, बल्कि सामुदायिक समर्पण और भविष्य की पीढ़ियों को स्वच्छ पर्यावरण देने के उद्देश्य को भी सशक्त करता है।
इस सफल आयोजन में उप कमांडेंट विशाल लक्ष्मण होलकर, प्रिंसिपल कौशल्या देवी, सहायक कमांडेंट पी. शिवा राव, सहायक कमांडेंट/अग्नि ए.के. चौधरी, निरीक्षक/कार्य के.के. सिंह, बीरबल सिंह, एम.पी. यादव, पी.के. गोरैन, निरीक्षक/फायर राधेश्याम, स्कूल के शिक्षक और बल के अन्य सदस्य विशेष रूप से सक्रिय रहे।