गाजीपुर
प्राथमिक विद्यालय नकटीकोल में 45 बच्चों की हुई स्वास्थ्य जांच
गाजीपुर। भांवरकोल ब्लॉक के शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय नकटीकोल में गुरुवार सुबह 11 बजे राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK) के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोंडऊर की चिकित्सा टीम ने 45 बच्चों की विस्तृत जांच की। इस दौरान बच्चों का RBS स्क्रीनिंग, वजन, लंबाई समेत विभिन्न स्वास्थ्य परीक्षण किए गए और उन्हें कृमिनाशक दवा भी दी गई।
जांच के दौरान कक्षा 5 के छात्र जीतन कुमार प्रजापति (महेशपुर निवासी) के दोनों गालों पर लाल चकत्ते पाए गए। चिकित्सा टीम ने परिजनों को सलाह दी कि वे तुरंत स्किन विशेषज्ञ डॉ. रोहन वर्मा से संपर्क करें और यदि आवश्यक हो, तो गाजीपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भी जांच कराएं। डॉक्टरों ने इस समस्या को हल्के में न लेने की चेतावनी दी।
टीम ने विद्यालय में पौष्टिक आहार के महत्व पर जोर देते हुए मीनू के अनुसार संतुलित भोजन देने की सलाह दी। जांच टीम में डॉ. नीरज, फार्मासिस्ट मोहन, आशा कार्यकर्ता तारा पांडेय समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी शामिल रहे। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक विनोद कुमार, रेहाना खातून, गुलाब यादव और रसोइया भी उपस्थित रहे।