वाराणसी
24 घंटे वाराणसी में नहीं होगी पेयजल आपूर्ति, पढ़ें पूरी खबर
वाराणसी के शहरी इलाकों में मंगलवार शाम 4 बजे से बुधवार शाम 4 बजे तक जल की आपूर्ति बाधित रहेगी। जलकल विभाग के प्रभारी सचिव ओपी सिंह ने ये फैसला लिया है। जिसको देखते हुए उन्होंने लोगों से पहले से ही पानी स्टोर करने की अपील की है। हालांकि उन्होंने कहा कि 17 जनवरी की शाम 4 बजे से जलापूर्ति बहाल कर दी जाएगी। जलापूर्ति नहीं होने से सबसे ज्यादा महमूरगंज, कोतवाली, भेलूपुर सहित शहर के अन्य इलाकों में लगभग 5 लाख की आबादी पर व्यापक असर पड़ेगा। भेलूपुर स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (डब्ल्यूटीपी) के दो CWR को शुरू किया जाना हैं, जिसके तहत यह फैसला लिया गया है।
बता दें की वाराणसी शहर में हर दस परिवार में से आठ परिवार के लोग आरओ प्लांट से पानी खरीदकर पी रहे हैं। जिनके घरों में वाटर प्यूरीफायर लगा हुआ है उन्हें भी जलापूर्ति न होने से दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। 24 घंटे पानी की आपूर्ति बंद होने के चलते बुधवार को सुबह करीब 2 लाख से ज्यादा परिवारों को आरओ का पानी नहीं मिल पाएगा। लोगों का कहना है कि सरकारी पाइप से आने वाले पानी में गंदगी रहती है। इसलिए आरओ प्लांट से पानी मंगवाते हैं। 24 घंटे मैनेज करना थोड़ा मुश्किल होगा।