वाराणसी
21 मई को दो दिवसीय दौरे पर काशी आएंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र काशी में 21 मई की शाम आएंगे। प्रोटोकॉल के मुताबिक,पीएम मोदी वाराणसी में 18 घंटे के प्रवास पर दो दिवसीय दौरे पर पहुंच रहे है। जिला प्रशासन ने बताया कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारियां लगभग पूरी हो गई है। पीएम मोदी संस्कृत विश्वविद्यालय में मातृ शक्ति सम्मेलन और संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। उसके बाद 22 मई की सुबह पीएम मोदी वायुसेना के विशेष विमान से कुशीनगर के लिए रवाना हो जाएंगे।
जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी मंगलवार को हेलीकाप्टर से 5:20 बजे पुलिस लाइन ग्राउंड पहुंचेंगे। वहां से सड़क मार्ग होते संस्कृत विश्वविद्यालय के ग्राउंड पहुंचेंगे। जहां पर वह मातृशक्ति सम्मेलन और संवाद कार्यक्रम में लगभग 25,000 महिला कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इसके अलावा वह महिला समाज की उन 10 प्रभावशाली महिलाओं से वार्ता करेंगे जो अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही है।
पीएम के कार्यक्रम को देखते हुए एसपीजी ने शहर में डेरा डाल लिया है। रविवार को पूरे दिन एसपीजी ने बाबतपुर हवाई अड्डे से लेकर पुलिस लाइन, कार्यक्रम स्थल, बरेका गेस्ट हाउस के आलावा उन रूटों का निरीक्षण किया जहां से पीएम का काफिला गुजरेगा। इस दौरान एसपीजी के अधिकारियों ने वाराणसी पुलिस को सुरक्षा संबंधी के दृष्टिगत कई जरूरी निर्देश दिया।