वाराणसी
20 मई तक आ सकता है योगी सरकार 2.0 का पहला बजट, संकल्प पत्र में किए वादों को पूरा करने पर रहेगा फोकस

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार अपनी दूसरी पारी का पहला बजट मई में लाने की तैयारी कर रही है। माना जा रहा है कि यूपी का 2022-23 का बजट 20 मई तक आ सकता है। पहले बजट को लेकर यूपी का वित्त विभाग तैयारियों को अमलीजामा पहनाने जुटा है। योगी सरकार का नई पारी का पहला बजट करीब 6.5 लाख करोड़ रुपए के होने का अनुमान है। इस बजट में केंद्रीय योजनाओं पर भी पूरा फोकस रहेगा। जानकारी के मुताबिक विधानमंडल का बजट सत्र मई के तीसरे हफ्ते में शुरू हो सकता है। सरकार भाजपा के लोक कल्याण संकल्प पत्र को पहले बजट से ही पूरा करने की कोशिश करेगी। इसके साथ ही इस बजट में केंद्रीय योजनाओं पर पूरा फोकस रहेगा।
करीब 6.5 लाख करोड़ का होगा बजट
योगी सरकार ने मुफ्त राशन की सुविधा को तीन माह के लिए बढ़ाया है। बजट में इसकी व्यवस्था की जाएगी। उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर के तोहफे के लिए भी सरकार पहले बजट में आवंटन कर सकती है। माना जा रहा है कि योगी सरकार का नई पारी का पहला बजट करीब 6.5 लाख करोड़ रुपए के होने का अनुमान है।
तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा वित्त विभाग
बता दें कि योगी सरकार वित्तीय वर्ष 2022-23 के पहले चार महीनों के खर्च के लिए लेखानुदान पारित करा चुकी है। बजट को लेकर वित्त विभाग तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गया है।
बजट में इन वादों पर रहेगा जोर
योगी सरकार बजट के माध्यम से किसानों को सिंचाई के लिए नि:शुल्क बिजली, उज्जवला योजना के तहत होली और दिवाली में दो मुफ्त घरेलू गैस सिलेंडर, वृद्ध महिलाओं को मुफ्त परिवहन यात्रा की सुविधा, रानी लक्ष्मीबाई योजना के तहत मेधावी छात्राओं को मुफ्त स्कूटी, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में एक लाख की मदद, प्रदेश में छह मेगा फूड पार्क स्थापित किए जाने के लिए बजट का प्रबंध होने की उम्मीद है। योगी सरकार का यह बजट सुशासन, सुरक्षा और विकास पर केंद्रित होगा। बजट में गरीब, किसान, और महिलाओं के सशक्तीकरण की दिशा में इस बजट से खास प्रबंध होंगे।